मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने बहिरम कुर्हा को दी भेंट

अमरावती/दि.25 – राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज अमरावती जिले के दौरे पर रहते समय बहिरम कुर्हा गांव स्थित आप्पाजी महाराज वारकरी ज्ञानपीठ को भेंट दी. जहां पर वारकरी ज्ञानपीठ की ओर से मंत्री चंद्रकांत पाटिल का पारंपारिक पद्धति से स्वागत किया गया. जिसके बाद मंत्री पाटिल ने संस्थान में भगवान श्री विठ्ठल-रुक्मिणी की मूर्तियों का श्रद्धाभाव के साथ पूजन किया. इस समय बहिरम कुर्हा गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.





