किसान पति-पत्नी ने एक साथ की आत्महत्या
खेत में स्थित दो पेडों पर खुद को लगाई फांसी

बुलढाणा /दि.25- जिले की चिखली तहसील अंतर्गत भरोसा गांव में रहनेवाले गणेश श्रीराम थुट्टे (55) व रंजना गणेश थुट्टे (45) नामक किसान दंपति ने लगातार हो रही फसलो की बर्बादी और सिर पर चढते कर्ज के बोझ से परेशान होकर एक साथ आत्महत्या करते हुए मौत को गले लगा लिया. इस किसान पति-पत्नी ने अपने खेत में स्थित नीम के दो अलग-अलग वृक्षों से खुद को फांसी लगाते हुए खुद अपने ही हाथों अपना जीवन खत्म कर लिया. इस घटना के सामने आते ही पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक भरोसा गांव में रहनेवाले थुट्टे दंपति के पास 8 एकड खेत है. जिस पर उनके परिवार का उदरनिर्वाह चलता है. थुट्टे दंपति ने कई दिक्कतो का सामना करते हुए अपनी दो बेटियों व बेटे का विवाह करवाया था. साथ ही पुरक व्यवसाय के तौर पर बकरी पालन भी शुरु किया था. जिसमें उनकी बहू भी मदद किया करती थी. वहीं बेटा राजेश एक गैरेज पर काम किया करता है. परंतु अलग-अलग स्त्रोतों से मिलनेवाला पूरा पैसा फसलों की बर्बादी के चलते खेती-किसानी में ही खत्म हो जाया करता था. साथ ही सिर पर लगातार बैंक के कर्ज का बोझ भी बढ रहा था. जिसके चलते थुट्टे पति-पत्नी लंबे समय से चिंता से ग्रस्त थे और संभवत: इसी वजह के चलते थुट्टे पति-पत्नी ने अपने खेत में स्थित दो पेडों से खुद को फांसी लगाते हुए एक साथ आत्महत्या कर ली.





