कल से संत महादेव महाराज पुण्यतिथि समारोह
3 अगस्त तक सालबर्डी में होंगे विभिन्न कार्यक्रम

मोर्शी/दि.26 – श्रीसंत महादेव महाराज उर्फ निर्भय बाबा की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रीक्षेत्र सालबर्डी स्थित संत महादेव महाराज संस्थान में रविवार 27 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
पुण्यतिथि महोत्सव पर जालना जिले के अधावणे समर्पण आश्रम भोकरदन के भागवत कथाकार एवं कीर्तनकार संतोष महाराज द्वारा भागवत कथा की जाएगी. 27 को इसका उद्घाटन संत महादेव महाराज संस्थान सालबर्डी के अध्यक्ष वामनरावदादा वासनकर करेंगे. दैनिक कार्यक्रमों में रुक्मिणी महिला भजन मंडल पाला, मां भगवती महिला भजन मंडल, मौली महिला भजन मंडल मोर्शी, श्री समर्थ रामजीबाबा भजन मंडल मोर्शी, शारदा महिला भजन मंडल नया वाठोडा, गजाननमाऊली महिला भजन मंडल हिवरखेड, जय गजानन महिला भजन मंडल खानापुर के भजन शामिल होंगे.
भजन कार्यक्रम के बाद 2 अगस्त को भागवत कथा का समापन होगा. 3 अगस्त को संतोष महाराज अढवणे द्वारा गोपाल काला कीर्तन के बाद भागवत कथा का समापन होगा. 11 अगस्त को विपुल भडांगे मोर्शी की ओर से पूजा व प्रसाद का आयोजन किया गया है. 18 अगस्त को शारदा वारकरी महिला भजन मंडल खानापुर द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस साल भी डाइनिंग एरिया में वॉटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था की गई है. इसमें 20 हजार से अधिक श्रद्धालू महाप्रसाद का लाभ उठायेंगे. इस पुण्यतिथि महोत्सव के लिए संस्था के सभी ट्रस्टी और मोर्शी शहर व तहसील के सभी भक्तगण अथक परिश्रम कर रहे हैं.
महादेव महाराज का इतिहास
बाबा का देहांत 18 अगस्त 1991 में हुआ था. बाबा का पैतृक गांव घाटलाडकी है. गरीबी के कारण परिवार के 18 लोगों को खेतिहर मजदूर के रूप में उन्हें काम करना पडा. इतनाहीं नही तो आजीविका के लिए बचपन से ही आवलिया रहे बाबा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे. देउरवाडा के संत मधु महाराज का सानिध्य पाकर बाबा ईश्वर भक्ति में लीन हो गए और परिवार को छोडकर महाराज के पास चले गए. जब विरह सम्राट महादेव बाबा वर्ष 1964-65 में मोर्शी आए, तो हजारों भक्त उनकी ओर आकर्षित होने लगे. आज भी हजारों भक्त बाबा के बारे में एक चमत्कार बताते हैं.





