ट्रेलर की 15 से 16 वाहनों को टक्कर, एक की मौत, 25 घायल
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के निकट भीषण हादसा

अलिबाग/दि.26 – मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खोपोली के निकट खंडाला घाट में मुंबई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने 15 से 16 वाहनों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. वहीं लगभग 25 लोग घायल हुए. पुणे से मुंबई की ओर जा रहे ट्रेलर का खंडाला घाट के सीधे ढलान पर ब्रेक फेल हो जाने के चलते यह हादसा घटित होने की जानकारी है. उतार पर ब्रेक फेल हो जाने की वजह से चालक का उसके ट्रेलर से नियंत्रण छूट गया था और वह अगले डेढ से दो किमी तक अपने सामने आनेवाले वाहनों को एक के बाद एक टक्कर मारता हुआ आगे बढा. जिसकी वजह से कई छोटे वाहनों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. इस हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित बचाव पथक तुरंत मौके पर पहुंचे. जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को तुरंत ही खोपोली व पनवेल के अस्पतालो में भर्ती कराया गया. आज दोपहर 2 बजे के आसपास घटित इस घटना के चलते एक्सप्रेस-वे पर पुणे से मुंबई की ओर जानेवाला यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. वहीं सडक पर दुर्घटनाग्रस्त पडे वाहनों को हटाने का काम भी तेजी के साथ शुरु किया गया.





