जुआ अड्डे पर छापा, ढाई लाख का माल जब्त

चांदूर रेलवे /दि.28 – चांदूर रेलवे पुलिस ने जंगमपुरा क्षेत्र में मेघराज नामक व्यक्ति घर के पास सार्वजनिक स्थान पर इसका बादशाह के नाम पर हार-जीत का जुआ खेला जा रहा था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दिलीप मानकर, नीलेश धने, आकाश मेघराज, कार्तिक जठे, विलास लामकसार, रौशन अहमद अब्दुल रफीक (सभी आरोपी चांदूर रेलवे निवासी) बताये गये हैं. पुलिस ने इस सभी आरोपियों के पास से कुल मिलाकर 2 लाख 59 हजार 200 रुपये के माल जब्त किये हैं. जिनमें 21 हजार रुपये नकद और 3 दोपहिया वाहन का समावेश है.





