अवैध शराब पर छापा, 2 आरोपी गिरफ्तार

शिरजगांव कोरडे और वडगांव में कार्रवाई

चांदूर रेलवे /दि.28 – चांदूर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के शिरजगांव कोरडे और वडगांव राजोली गांव में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई 26 जुलाई को शाम 4:30 बजे के लगभग की गई.
जानकारी के मुताबिक, शिरजगांव कोरडे में छापामार कार्रवाई के दौरान आरोपी पुरुषोत्तम शेंडे के पास से 90 एमएल की देसी शराब की 33 बोतलें, जिसकी कीमत 1,650 रुपये बताई गई है, वह जब्त की गई है. वहीं वडगांव राजोली में की गई कार्रवाई के दौरान आरोपी पार्वती ननकिशोर घोडसवार के पास से 25 देसी शराब की बोतलें, जिसकी कीमत 1,250 रुपये बताई गई है, कुल मिलाकर 2,900 रुपये की अवैध शराब पुलिस ने जब्त की है.
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अजय आखरे के मार्गदर्शन में नितेश आयरे, नंदलाल निमोडे, नितिन शेंडे, राहुल वानखेडे, नितेश उरकुडे, प्रशांत टोले, मनोज गोडाम, चंद्रकांत गाडे, अभिषेक पुरके द्वारा की गई.

Back to top button