पानी के विवाद पर कोर्ट में मारपीट

कोर्ट में सेटलमेंट के विवाद पर भिड गए दो गुट

चांदूर बाजार /दि.28  – शिरजगांव बंड (तालुका चांदूर बाजार) में कोर्ट परिसर में दो गुटों के बीच सेटलमेंट को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ. इस घटना ने सनसनी फैला दी है. दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियों, डंडों, रॉड व चाकुओं से हमला किया. घटना शिरजगांव बंड के कोर्ट परिसर में हुई. 13 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है.
इस मामले में मो. जाहिद अब्दुल गनी, मो. साबिक अब्दुल अजीज, मो. जावेद अब्दुल गनी, मो. हारून मो. इस्हाक, मो. रेहान मो. हारून, अब्दुल सईद अब्दुल गनी, मो. काशिफ मो. नासिर, मो. नासिर मो. सरवर, मो. सलीम मो. नासिर, मो. साबिर मो. सलीम, जावेद मो. सलीम, मोहसीन मो. सलीम, अनवर मो. जाहिद (सभी शिरजगांव बंड निवासी) को नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों के बीच वर्ष 2023 में पानी के उपयोग को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला कोर्ट में सेटलमेंट हेतु लंबित था. 26 जुलाई को जब कोर्ट में सुनवाई थी, उस दौरान दोनों गुट आमने-सामने आ गए और पुराने विवाद के चलते झगड़ा हो गया. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिससे कोर्ट परिसर में तनाव फैल गया. पुलिस ने दोनों गुटों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

Back to top button