चिखलदरा में कार गिरी खाई में, 6 को निकाला सुरक्षित

अमरावती की रेस्क्यू टीम का सफलतापूर्वक कार्य

चिखलदरा /दि.28 – जिले के चिखलदरा में एक गंभीर दुर्घटना के बाद जिला बचाव मुहिम ने साहस दिखाते हुए खाई में गिरी कार से 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली. बारिश के मौसम में नंदनवन और स्वर्ग जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों पर भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इस भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन, चिखलदरा पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन की टीम सतर्कता से कार्य कर रही है.
शनिवार को चिखलदरा मार्ग पर शहानूर से लगभग आधा किलोमीटर आगे एक पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे. इन 6 लोगों के लिए देवदूत बने डीडीआरएफ अमरावती के दल में शामिल देवानंद भुल्लार, विशाल निम्बर, भूपेश बडे, अर्जुन सुंडर, महेश मांडवे, सुरेश पालवे, सूरज ठाकुर, सुभम आसोले थे. इन सभी बहादुर जवानों को साहसिक कार्य के लिए सराहना मिल रही है.

Back to top button