धारणी में पेड़ से भिड़ी लालपरी
सामने से आ रहे वाहन को रास्ता देने के दौरान चालक का बस से छूटा नियंत्रण

धारणी /दि.28 – धारणी बस स्टैंड से परतवाड़ा के लिए निकली एमएच-20/जीजी-3860 क्रमांक की लालपरी बस शुक्रवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस चालक ने सामने से आ रहे एक वाहन को रास्ता देने के प्रयास में बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे एक बड़े पेड़ से टकरा गई. सोभाग्य से इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस चालक की सतर्कता और समय पर ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया.
पता चला है कि, यह एसटी बस धारणी से हरिसाल होते हुए परतवाड़ा जा रही थी. भारी बारिश और पेडों की वजह से सड़क किनारे गड्ढे और फिसलन बनी हुई थी. पेड़ों के कारण गहराई का अंदाज़ा नहीं लगा, जिससे बस सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर टकरा गई.
मेलघाट में इस समय भारी बारिश हो रही है. सड़कें फिसलन भरी हैं, सतर्कता ज़रूरी है. प्रशासन ने ड्राइवरों से धीमी गति और सतर्कता से वाहन चलाने की अपील की है.





