पार्डी बोरांग परिसर में दिखा पेंगोलिन

नागरिकों में मची खलबली

* वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा
वरुड/दि.28 – ‘पेंगोलिन’ नामक दुर्लभ प्राणी (खवले मांजर) सुभ्राय होने की राह पर है. ऐसे में वह जंगल परिसर से रात के समय में शहर के पार्डी बोरांग परिसर के मानवी बस्ती के एक घर में पाया जाने से नागरिकों में खलबली मची हुई थी. वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे रेस्क्यू कर ताबे में लेने के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार, पेंगोलिन नामक यह दुर्लभ प्राणी अफ्रीका और एशिया के गर्म प्रदेशों में पाया जाता है. इस प्राणी का साइज 30 से 100 सेमी तक होता है. यह प्राणी मानव को कोई भी चोट नहीं पहुँचाता. इस प्राणी में अपनी चमड़ी निर्माण करने वाली बड़ी संरक्षणात्मक शक्ति है. इस विशेषता के साथ वह सिर्फ शाकाहारी प्राणी है. वह जमीन में रहता है. वह निशाचर प्राणी है जो ज्यादातर रात में ही पाया जाता है. उसके आहार में मुख्यतः चींटियाँ और दीमकें रहती हैं, जिन्हें वह अपनी लंबी जुबान का इस्तेमाल कर आहार लेता है. यह ऐसा अकेला प्राणी है जो केवल प्रजनन के लिए मिलते हैं और करीब 1 से 3 बच्चों को जन्म देकर वे अलग हो जाते हैं. शायद यह निशाचर प्राणी रात के समय में पानी की खोज में जंगल से नागरी बस्ती में आया होगा. यह दुर्लभ प्राणी पाए जाने से नागरिकों में भय निर्माण होने के बावजूद भी उसे देखने की बड़ी इच्छा निर्माण होने पर नागरिकों ने उसे देखने की लिए पार्डी बोरांग परिसर में भीड़ की.
इस संदर्भ में वनविभाग को जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी भुजाडे के मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर उसे रेस्क्यू करते हुए ताबे में लेने के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली.

Back to top button