एक ही दिन में 8 लोगों को सर्पदंश

अमरावती /दि.28 – प्रति वर्ष बारिश का मौसम शुरु होते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ जाती है. गत रोज जिले में एक ही दिन के दौरान 8 लोगों को सर्पदंश होने के मामले सामने आए. इन सभी 8 लोगों को जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बता दें कि, जिले में 5-6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते भूगर्भ जल रिसाव होने के चलते सांप अपने-अपने बिलों से बाहर निकल आए है. वहीं दूसरी ओर इस समय खेतो में कामकाम पूरी रफ्तार पकड चुका है. ऐसे में कई लोगों को खेतो में काम करते समय और कुछ लोगों को घर पर रहते समय सापों द्वारा डस लिया जाता है. यह बात ध्यान में आते ही संबंधित लोगों को उनके रिश्तेदारों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है.
गत रोज सर्पदंश हुए लोगों में विशाल मोहोड (30, अडगांव), त्र्यंबक जोगी (55, परसोडा), नसीमबानो (65, वलगांव), रोहित ब्राह्मणे (18, माहुली, बेनोडा) बाबाराव मुरालकर (76, कवठा कडू), देवानंद भागवतकर (32, अंजनसिंगी, कुर्‍हा), प्रेरणा ढोके (20, शेगांव नाका), आदित्य वसुकर (21, निंभा) का समावेश है.

Back to top button