रेड्डीज इंग्लिश स्कूल में छात्रों का पदग्रहण समारोह

नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को पद की दी गई शपथ

अमरावती/दि.28 -रेड्डीज इंग्लिश स्कूल में छात्रों का पदग्रहण समारोह बडे ही उत्साह से संपन्न हुआ. सर्वप्रथम मार्च पास द्वारा मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शुभांगी भिडे एवं निस्ताने मैडम के हाथों सरस्वति माता का पूजन किया गया. पश्चात नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों को बैच लगाए गए व नियोजित छात्र प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पद की शपथ ली. छात्र प्रतिनिधि, सांस्कृतिक प्रतिनिधि, क्रीडा प्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधियों का समावेश था. शपथविधि के बाद नव नियुक्त प्रतिनिधियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए और छात्रों के हित के लिए काम करने का संकल्प किया. कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापिका ने छात्रों को उनके नवनियुक्त प्रतिनिधियों के बारे में उनकी स्कूल के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराया. तथा आने वाली समस्या का सामना कैसे करें इस बारे में मार्गदर्शन किया. साथी छात्र प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दी.

Back to top button