तलेगांव ठाकुर में चोरों का उत्पात
4 दुकानों सहित 2 घरों को बनाया निशाना

* 62 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ
तिवसा /दि.28 – तिवसा तहसील के तलेगांव ठाकुर में शनिवार की रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. एक ही रात के दौरान दो तालाबंद घरों व चार दुकानों को फोडकर चोरों ने 62 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया. जिससे पूरे परिसर में चोरों की अच्छी-खासी दहशत देखी जा रही है.
तलेगांव ठाकुर के मुख्य बाजार चौक पर स्थित अमोल पन्नासे की दुकान का ताला तोडकर अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपए की नकद रकम चुरा ली. वहीं इसी परिसर स्थित संतोष निमावत की दुकान से 2 हजार रुपए की नकद रकम चुराने के साथ ही दुकान में रखे सामान को चोरों ने अस्तव्यस्त कर दिया. इसके साथ ही चोरों ने योगेश युवराज खराडे व प्रवीण चरडे की दुकानों के ताले तोडे, साथ ही इसी परिसर में स्थित प्रभाकर गणोरकर व प्रितेश राघोर्ते के बंद पडे मकानों में भी सेंध लगाते हुए चोरो ने उनके घरो में रखे साजो सामान को अस्तव्यस्त कर दिया. इन सभी घटनाओं को लेकर तिवसा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
एक ही रात में मुख्य बाजार परिसर स्थित 4 दुकानों व 2 घरों के ताले तोडे जाने और 62 हजार रुपए की नकद रकम पर हाथ साफ किए जाने की घटना के चलते परिसर में चोरों को लेकर अच्छे-खासे भय का वातावरण है. विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, शनिवार की रात तलेगांव ठाकुर में विद्युत आपूर्ति खंडित थी और उसी दौरान चोरी की वारदाते घटित हुई.
* घटना की गंभीरता को देखते हुए श्वान पथक सहित फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया है, परंतु अब तक चोरों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिले है. इस मामले को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.
– प्रदीप सिरस्कार
थानेदार, तिवसा.





