मेधावी विद्यार्थी भविष्य के उज्ज्वल समाज के मूलाधार

विधायक सुलभा खोडके का कथन

* गुणगौरव समारोह में हजारों छात्रों की उपस्थिति
* डिप्टी सीएम अजीत दादा पवार के जन्मदिन पर शोध प्रतिष्ठान का आयोजन
अमरावती/दि.28 -दसवीं और बारहवीं की परीक्षाा में छात्रों ने पाईं सफलता उनकी लगन और कडी मेहनत का परिणाम है, अब उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना है, आज के मेधावी विद्यार्थी भविष्य के उज्ज्वल समाज के मूलाधार हैं, इस आशक का कथन विधायक सुलभा खोडके ने किया. खोड़के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके की अभिनव संकल्पना पर आधारित कार्यक्रम में व्यक्त किए.
मोर्शी रोड स्थित संत श्री ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शनिवार को मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह के दौरान खोडके ने कहा कि यद्यपि आज विद्यार्थियों के सामने अनेक चुनौतियां हैं, फिर भी विद्यार्थियों के लिए कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं है, क्योंकि शैक्षणिक सुविधाएं, अवसरों के साथ ही साथ शिक्षा के लिए आवश्यक उन्नत, अद्यतन और तकनीकी सुविधाएं विद्यार्थियों को दी जा रही हैैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी गुणवत्ता बनाए रखनी चाहिए और अपने सपनों को आकार देने के लिए हरसंभव प्रयास और हर अवसर का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. खोडके ने कहा कि शिक्षा मानव विकास की नींव है और जीवन में सफल होने के लिए उच्च शिक्षित होना आवश्यक है. आज शिक्षा की कक्षाओं का विस्तार हुआ है और विभिन्न संकायों का निर्माण हुआ है, जिससे विद्यार्थियों के सामने शिक्षा के अपार अवसर उत्पन्न हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का है, इसलिए विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ-साथ उन्नत तकनीक से खुद को अपडेट करके अपनी गुणवत्ता बनाए रखना महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी के दिल में कोई न कोई सपना और लक्ष्य होता है और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सच्चे प्रयास और सकारात्मक दृष्टिकोण आवश्यक है.
कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, अनिरुद्ध पाटिल मंच पर उपस्थित थे. इसके अलावा राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कडू, आईटीआई संचालक संघ के भोजराज काले, शोध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष यश खोडके, प्राचार्य संघ के पदाधिकारी ललित चौधरी, प्रवीण दिवे, प्रदीप नानोटे, पूर्व नगरसेवक प्रशांत डावरे, अविनाश मार्डीकर, पूर्व महापौर रीना नंदा, सपना ठाकुर समेत अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी सरस्वती देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, वंदना, पूजन और माल्यार्पण के साथ हुआ.
* प्रमाण पत्र, उपहार, पौधा देकर किया सम्मान
10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, उपहार और पौधे देकर सम्मानित किया गया. लगातार बारिश के बावजूद, लगभग दो हजार विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर विद्यार्थी, अभिभावक, संकाय सदस्य और सभी सहकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

अभिभावकों की मेहनत को ध्यान में रखें
मोटिवेशनल स्पीकर अनिरुद्ध पाटिल ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता उनके अभिभावकों के चेहरे पर झलकती है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने अभिभावकों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए, शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनकर उनका सम्मान बढाने की भी अपील की.

नई शक्ति का संचार हुआ
कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, शोध प्रतिष्ठान की ओर से सम्मानित होने पर हममे ं नई ऊर्जा का संचार हुआ, इसलिए, हम नई प्रेरणा, नई दिशा, नई सोच के साथ नए आविष्कार करेंंगे और इस सम्मान के माध्यम से हम पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर हम अवश्य खरे उतरेंगे.

 

Back to top button