शनि शिंगणापुर के पूर्व ट्रस्टी नितिन शेटे ने लगाई फांसी

घर में फंदे पर लटका मिला शव, मचा हडकंप

अहिल्या नगर/दि.28- अहिल्या नगर जिले के सुप्रसिद्ध देवस्थान रहनेवाले शनि शिंगणापुर के पूर्व विश्वस्त नितिन शेटे ने आज सुबह 8 बजे के आसपास अपने ही घर में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के चलते शनि शिंगणापुर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. नितिन शेटे फिलहाल शनि शिंगणापुर देवस्थान के उपकार्यकारी अधिकारी के रुप में काम कर रहे थे. जिसके चलते इस परिसर में वे लगभग सभी लोगों से परिचित थे. जिसके चलते नितिन शेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर फैलते ही पूरे परिसर में सनसनी मच गई.
विधायक शंकरराव गडाख के कट्टर समर्थक रहनेवाले नितिन शेटे द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि उसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. विगत कुछ दिनों से शनि शिंगणापुर देवस्थान में हुए भ्रष्टाचार की जांच चल रही थी और करीब एक माह पहले ही देवस्थान में 114 मुस्लिम कर्मचारियों की नियुक्ति के चलते विश्वस्त मंडल के कामकाज को लेकर सवाल उपस्थित किए गए थे. जिसके बाद उन कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया था. इसके साथ ही देवस्थान का फर्जी एप तैयार कर पैसों की अफरातफरी किए जाने का आरोप भी लगाया गया था. जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा शिर्डी व पंढरपुर की तर्ज पर शनि शिंगणापुर में भी मंदिर समिति स्थापित करने का प्रस्ताव विचाराधिन था. इन तमाम घटनाओं के चलते अब नितिन शेटे की आत्महत्या चर्चा का विषय बन गई है. साथ ही शनि शिंगणापुर देवस्थान में भ्रष्टाचार के मामलो को लेकर चल रही जांच और नितिन शेटे की आत्महत्या के बीच कोई संबंध रहने को लेकर तर्कवितर्क लगाए जा रहे है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस घटना को लेकर कोई अधिकृत जानकारी नहीं ली है. ऐसे में अब पुलिस जांच के जरिए इस मामले में क्या जानकारी सामने आती है, इसकी ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.

Back to top button