अरविंद सहकारी बैंक को मिला बेस्ट बैंक अवार्ड
एमएससीबीए ने वर्ष 2023-24 हेतु किया सम्मानित

काटोल /दि.28- काटोल स्थित प्रतिष्ठित अरविंद सहकारी बैंक लिमिटेड को महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन (एमएससीबीए) द्वारा वर्ष 2023-2024 का बेस्ट बैंक अवार्ड प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार जमा श्रेणी (1000 करोड़ से 1500 करोड़) के अंतर्गत प्रदान किया गया है, जो बैंक की निरंतर प्रगति, मजबूत वित्तीय स्थिति, पारदर्शी कार्यप्रणाली और सहकारी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान का प्रमाण है.
यह पुरस्कार वितरण समारोह विगत बुधवार 23 जुलाई को सुबह 10:30 बजे यशवंतराव चव्हाण सेंटर, जनरल जगन्नाथ भोसले मार्ग, नरिमन पॉइंट, मुंबई में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य के सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटिल साहब ने की. प्रमुख उपस्थितियों में महाराष्ट्र राज्य के सहकार राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर तथा सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (मुंबई) के अध्यक्ष गौतम ठाकुर शामिल थे. यह पुरस्कार अरविंद बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजाराव पी. आर. ने बैंक की ओर से स्वीकार किया. इस उपलब्धि का पूर्ण श्रेय बैंक के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. आशिष देशमुख के दूरदर्शी नेतृत्व को संस्थापक डॉ. भाऊसाहेब भोगे के अमूल्य मार्गदर्शन को तथा संचालक मंडल, अधिकारियों एवं समर्पित कर्मचारियों के अथक प्रयासों को जाता है, ऐसा मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राजाराव पी. आर. ने व्यक्त किया. इस सम्मान को प्राप्त करने पर बैंक के उपाध्यक्ष डॉ. विजय धोटे, उपमहाव्यवस्थापक राजेंद्र चव्हाण तथा आईटी विभाग प्रमुख योगेश वानखेडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बैंक की पूरी टीम को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की. बैंक ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए पारदर्शी प्रशासन, आधुनिक तकनीक का उपयोग और कर्मचारियों के कल्याण के लिए चलाए गए उपक्रमों के माध्यम से सहकारी क्षेत्र में एक भरोसेमंद और सक्षम संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाई है. आज अरविंद सहकारी बैंक अपनी 11 शाखाओं के माध्यम से ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रही है, और इस उपलब्धि पर सभी सदस्य, जमाकर्ता, कर्जदार एवं हितचिंतक गर्व और हर्ष व्यक्त कर रहे हैं.





