दिव्यांगों को नुकसान का मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए
पूर्व विपक्ष नेता प्रवीण हरमकर ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

* रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की मांग
अमरावती/दि.29 – महानगरपालिका द्वारा विकलांग विक्रेताओं को रोजगार के लिए स्वीकृत किए गए खोखे हाल ही में अतिक्रमण के नाम पर तोडे जाने से दिव्यांग लाभार्थियों को भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है. इसी मुद्दे को लेकर आज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी की ओर से शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. प्रवीण हरमकर ने निवेदन में बताया कि दिव्यांग विक्रेताओं को महानगरपालिका की ओर से रोजगार हेतु अधिकृत रूप से खोखे लगाने की अनुमति दी गई थी, साथ ही प्रत्येक को 20,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई थी. लेकिन हाल ही में अतिक्रमण के नाम पर उन्हीं स्वीकृत खोखों को तोड़ दिया गया, जिससे दिव्यांग विक्रेताओं को भारी नुकसान हुआ है और उन्हें पुनः बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए पीड़ित विक्रेताओं को तत्काल मुआवजा दिया जाए, उन्हें फिर से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएं, इस कार्रवाई में शामिल अधिकारियों की जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए आदि मुख्य मांगे प्रवीण हरमकर ने ज्ञापन में की है. इस ज्ञापन की प्रतिलिपी जिलाधिकारी, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक संजय एवं विधायक सुलभा खोडके, मनपा आयुक्त को दी है.





