रेत तस्करी का विरोध करने पर प्रहार कार्यकर्ता पर हमला
भाजपा कार्यकर्ता सहित 3 गिरफ्तार, 8 आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश

* आसेगांव पूर्णा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
आसेगांव / दि. 29 – आसेगांव पूर्णा परिसर में शुरू रेत तस्करी का विरोध करने पर प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आयी है. हमले में घायल का नाम अजय साहेबराव कावरे (राजनापूर्णा) बताया गया है. फिलहाल उसका अचलपुर उपजिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. 26 जुलाई को यह घटना आसेगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी थी. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार 8 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अनिकेत वाठ (भाजपा कार्यकर्ता) अपने साथियों के साथ हमेशा विरूलपूर्णा के पास नदी के किनारे से अवैध रूप से रेत की तस्करी करता था. प्रहार कार्यकर्ता अजय कावरे ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसका विरोध किया था. जिसमें आरोपी अनिकेत वाठ ने 26 जुलाई को अजय कावरे कोे आसेगांव पूर्णा बुलाया. वहां पहले से ही घात लगाए बैठे उसके साथियों ने तलवारों और कोयते से अजय कावरे पर हमला कर दिया. हमले में अजय कावरे गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय नागरिकों ने उसे घायल अवस्था में अचलपुर उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया. उपचार के बाद कुछ सुधार दिखने पर अजय कावरे ने स्वयं आसेगांवपूर्णा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अनिकेत वाठ और उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 8 आरोपी अब भी फरार है और उनकी आसेगांव पूर्णा पुलिस सरगर्मियों से तलाश कर रही है.
आसेगांव पूर्णा पुलिस थाने की एक टीम विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. इस घटना के राजनीतिक मोड लेने की संभावना है. क्योंकि जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी अनिकेत वाठ भाजपा का कार्यकर्ता है. इसके अलावा प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हमला अवैध रेत तस्करी को लेकर विवाद के कारण हुआ था.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस हमले को घृणित और अमानवीय बताया है तथा दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की भी मांग उनके द्बारा की गई है. प्रहार के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अजय कावरे सामाजिक कार्य के लिए लडनेवाला कार्यकर्ता है. उस पर हमला विरोधियों पर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्बारा डाले गये दबाव का संकेत है. इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आगे की जांच आसेगांवपूर्णा पुलिस द्बारा की जा रही है.





