चुल्हें से उठी आग में झुलसकर 11 वर्षीय बच्ची की मौत
अलीम नगर परिसर की घटना

* बच्ची की मां ने गीली लकडियों को चलाने चुल्हें में डाला था पेट्रोल
*आग की लपट ने प्लास्टिक पन्नी से बनी छत को लिया चपेट में
* जलती हुई प्लास्टिक की पन्नी के चपेट में आई बच्ची
अमरावती/दि.29 –स्थानीय अलीम नगर की गली नंबर 2 में रहनेवाले शेख मोहसीबुर शेख वहाब अली के घर में हुए एक अजीबोगरिब हादसे के चलते मुस्कान परवीन शेख मोहसीबुर नामक 11 वर्षीय बच्ची की बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई. इस बच्ची की मां ने चुल्हे पर भोजन बनाते समय लकडियां गीली रहने के चलते चुल्हे में पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगाई थी. जिससे आग की अचानक लपट उठी जिसके चलते जमीन से 6 फीट उपर रहनेवाली प्लास्टिक पन्नी की छत भडक गई और जलती प्लास्टिक पन्नी मुस्कान परविन पर गीरी. जिससे उसके शरीर पर रहनेवाले नायलॉन के कपडो ने आग पकड लिया और वह बुरी तरह से झुलस गई.
सह घटना विगत 26 जुलाई को घटित हुई थी. इसके बाद मुस्कान परविन को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर उसकी 28 जुलाई को मौत हो गई. इस घटना को लेकर नागपुरी गेट पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.





