खेत के कुएं से मिला सडा गला शव
सावंगा खेत परिसर की घटना, शव की कमर पर बंधा था पत्थर

अमरावती/दि.29 – ग्रामीण पुलिस के बेनोडा थाना क्षेत्र अंतर्गत सावंगा खेत परिसर के एक खेत में स्थित कुएं से एक व्यक्ति का सडा गला शव बरामद हुआ. जिसके कमर पर पत्थर भी बंधा हुआ था. जब इस शव को कुए से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया गया तब उसकी शिनाख्त संदीप पुंडलिकराव नेरकर (47, लोणी) के तौर पर हुई. इस बारे में पता चला कि संदीप नेरकर 22 जुलाई को किसी को कुछ बताए बिना अपने घर से कही बाहर निकल गया था. उसकी गुमशुदगी को लेकर उसके भाई ने बेनोडा पुलिस थाने में 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ऐसे में पुलिस द्बारा संदीप नेरकर की तलाश की जा रही थी. इसी बीच उसका शव एक खेत के कुएं से बरामद हुआ. उसकी जानकारी मिलते ही बेनोडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मामले की जांच करनी शुरू की.





