पूर्व पार्षद डॉ. प्रणय कुलकर्णी नहीं रहे

मनपा में स्वीकृत पार्षद रहने के साथ ही सीएम फडणवीस के बेहद करीबी थे डॉ. कुलकर्णी

* ब्रेन हैमरेज व हार्ट अटैक होने के चलते रिम्स अस्पताल में चल रहा था इलाज
* अंतिम यात्रा कल सुबह 11 बजे निकलेगी मांगीलाल प्लॉट स्थित निवास से
अमरावती /दि.29- स्थानीय मांगीलाल प्लॉट परिसर निवासी भाजपा नेता व मनपा के पूर्व पार्षद डॉ. प्रणय कुलकर्णी का आज दोपहर 58 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया. डॉ. कुलकर्णी विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे तथा ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक होने के चलते उन्हें शनिवार को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती करया गया था जहां से उन्हें गत रोज ही अमरावती वापिस भेजते हुए यहां के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर आज दोपहर डॉ. कुलकर्णी ने अपनी अंतिम सांस ली.
डॉ. कुलकर्णी अपने पश्चात पत्नी, एक पुत्र व विवाहित पुत्री तथा दो भाईयों का परिवार शोकाकुल छोड गए है. डॉ. कुलकर्णी की अंतिम यात्रा कल बुधवार 30 जुलाई को सुबह 11 बजे उनके कैम्प परिसर में मांगिलाल प्लॉट स्थित निवास स्थान से निकाली जाएगी और उनके पार्थिव पर हिंदू मोक्षधाम में अंतिमसंस्कार किए जाएगे.
विशेष उल्लेखनिय है कि, विगत कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय रहनेवाले डॉ. प्रणय कुलकर्णी को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बेहद करीबी व विश्वासपात्र माना जाता था. साथ ही स्थानीय स्तर पर भाजपा में उनका अच्छा खासा रसुक था. जिसके चलते मनपा के विगत चुनाव पश्चात डॉ. कुलकर्णी को भाजपा के कोटे से मनपा में स्वीकृत पार्षद भी बनाया गया था. ऐसे में डॉ. कुलकर्णी के निधन का समाचार मिलते ही शहर के भाजपा पदाधिकारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई.

Back to top button