दो ऑटो चुरानेवाला कुख्यात चोर धरा गया

अपराध शाखा युनिट-1 ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.29 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से दो अलग- अलग मौकों पर दो ऑटो रिक्शा चुरा लिए जाने की समांतर जांच करते हुए अपराध शाखा युनिट-1 के दल ने नागपुर जाकर एक कुख्यात अपराधी को अपने हिरासत में लिया. इस समय शेख राजा शेख बाबा (21, बडा ताजबाग, नागपुर) नामक आरोपी ने दोनों ऑटो चुराए जाने को लेकर अपनी कबुली दी. जिसके बाद अपराध शाखा का दल इस वाहन चोर को अपने साथ अमरावती लेकर पहुंचा और उसे आगे की कार्रवाई के लिए नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया. पता चला है कि, इस अरोपी ने अमरावती शहर से ऑटो रिक्शा चुराने के साथ ही उन्हें नागपुर ले जाकर बेच डाला था.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व शाम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, अरूण पाटिल व जयदत्त भवर के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट- 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाघोले व इमरान नाइकवडे, पोहेकां फिरोज खान, सतीश देशमुख, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, नापोकां नाजीमुद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सचिन भोयर, पोकां सुरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रणजीत गावंडे, चालक पोहेकां अलीमोद्दीन खतीब, चालक पोकां किशोर खेंगरे व अशोक खंगार द्बारा की गई.

Back to top button