नौकरी से निकाला तो ऑफीस से चुरा लिए एक लाख रुपए

डोमिनोज के डिलेवरी बॉय का अजय कारनामा

अमरावती /दि.30 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बडनेरा रोड पर दशहरा मैदान के सामने स्थित डोमिनोज पिज्जा नामक प्रतिष्ठान द्वारा नौकरी से निकाल दिए जाने से संतप्त होकर एक डिलेवरी बॉय ने इस प्रतिष्ठान के लॉकर से 1 लाख 1 हजार 303 रुपए चुरा लिए. जिसे लेकर डोमिनोज की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने निखिल बागडे (23, मसानगंज) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई की सुबह 9.45 बजे बडनेरा रोड स्थित डोमिनोज के मैनेजर निवेश किशोरराव खगाले (मच्छीसाथ) ने हमेशा की तरह प्रतिष्ठान खोला और सुबह 11 बजे वरिष्ठों के साथ ऑनलाइन मिटिंग के बाद उन्होंने जैसे बैंक में रकम जमा कराने के लिए अपने कैबीन में स्थित लॉकर को खोला तो उसमें रखे 1 लाख 1 हजार 303 रुपए गायब दिखाई दिए. जिसकी सूचना निवेश खगाले ने तुरंत ही राजापेठ पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो फूटेज में एक युवक अपने मुंह पर कपडा बांधकर शोरुम के लॉकर से चोरी करता दिखाई दिया. उस युवक की चालढाल और कदकाठी को देखने के बाद मैनेजर निवेश खगाले ने उसकी पहचान निखिल बागडे के तौर पर की. जो कुछ समय पहले तक इस ब्रांच में डिलेवरी बॉय के तौर पर काम किया करता था और जिसे कुछ वजहों के चलते नौकरी से निकाल दिया गया था. चूंकि निखिल बागडे को दुकान के दैनिक टर्नओवर सहित तिजोरी व चाबी की जगह के बारे में पूरी जानकारी थी. साथ ही शुक्रवार, शनिवार व रविवार को तीन दिनों तक बैंक बंद थे और तीन दिनों का कैश कलेक्शन दुकान की तिजोरी में ही रखा हुआ था. इस बात का अंदाजा भी निखिल बागडे को था. जिसका फायदा उठाते हुए निखिल बागडे ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया. ऐसे में इस घटना को लेकर मैनेजर निवेश खगाले की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने निखिल बागडे के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button