मुर्तिजापुर से दोपहिया चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपराध शाखा युनिट 2 की कार्रवाई

* 9 दोपहिया वाहन बरामद
अमरावती /दि.30 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया आदेशानुसार अपराध शाखा युनिट 2 के पुलिस निरिक्षक संदिप चोैव्हान के नेतृत्व में उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर मुर्तिजापुर से दोपहिया चुराने वाले एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 दोपहिया वाहन बरामद किए है.
अपराध शाखा युनिट 2 के पुलिस निरिक्षक संदिप चौव्हान ने जब से क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभाली है. तब से लेकर आज तक लगातार उनके द्वारा कई बडी कार्रवाई कि जा रही है. ऐसे में विगत सोमवार को उन्होंने एमडी ड्रक्स के मुख्य डीलर को वाशिम से गिरफ्तार किया था. और अब उसके बाद आकोला जिले के मुर्तिजापुर से एक कुख्यात दोपहिया चोर को गिरफ्तार करने में उन्हें बडी कामयाबी मिली है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक शंकरराव नेणे उर्फ मारवाडी (निवासी वल्लभ नगर 2, अमरवती) को पुलिस ने हिरासत में लेकर कडी पुछताछ कि जिसमें आरोपी ने 9चुराई हुई दोपहिया की जानकारी दी. जिसके चलते आरोपी के पास से 9 मोटर साइकील बरामद की गई. शहर के खोलापुरी गेट, राजापेठ व सिटी कोतवाली और कारंजा के साथ- साथ वाशिम में अपराधो से संबंधित मोटर साइकील इस मामले में शामिल होने की बात सामने आई है. शेष मोटर साइकील की जानकारी आरोपी से एकत्रित की जा रही है. आरोपी पर हत्या व 379 के तहत पहले से ही मामले दर्ज है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत मेे लेकर कडी जांच शुरू कर दी है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय तथा अपराध शाखा के रमेश धुमाल, शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा युनिट 2 के पुलिस निरिक्षक संदीप चौव्हान के नेतृत्व में सह पुलिस निरिक्षक अमोल कडू, सह पुलिस निरिक्षक महेश इंगोले, पुलिस उपनिरिक्षक संजय वानखडे, पुलिस अमलदार महेंद्र येवतीकर, दिपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, अस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीरोद्दीन, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, राहुल ढेंगेकर, योगेश पवार, राजिक रायलीवाले, सागर ठाकरे, चेतन कराले, निलेश वंजारी, संदीप खंडारे, राहुल दुधे, चेतन शर्मा ने की.

Back to top button