ब्रिलियंट स्कूल में ‘एक पेड मां के नाम’
छात्रों ने विविध स्थानों पर किया पौधारोपण

धारणी/दि.30 -पर्यावरण संरक्षण और जनजागृति के लिए धारणी के ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में पौधारोपण दिन बडे ही उत्साह से मनाया गया. एक पेड मां के नाम इस भावनिक थीम पर आधारित उपक्रम ने सभी कावे मोहा. कार्यक्रम का नेतृत्व कक्षा 8 वीं के विद्यार्थियों ने किया था. उन्होंने प्रस्तुत की प्रार्थना सभा में हरियाली और पौधों के संवर्धन का महत्व बताया. छात्रों ने भाषण, कविता और लघुनाटिका के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण का संदेश दिया. कार्यक्रम के पश्चात कक्षा 8 वीं, 9 वीं और 10 वीं के छात्रों, शिक्षकों और शालेय कैबिनेट सदस्यों शहर में रैली निकाली. एक पेड लगाओ-एक जीवन बचाओ इस जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा. रैली के बाद छात्रों ने प्रकल्प कार्यालय, तहसील कार्यालय, पुलिस थाना और न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया. छात्रों के इस उपक्रम की अधिकारियों ने सराहना की.





