कल देवी हॉस्पिटल का शुभारंभ

शहर में शुरु होने जा रहा पहला स्त्री चिकित्सा व कैंसर हॉस्पिटल

* प्रख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. भावना सोनटक्के कासट देंगी सेवाएं
अमरावती /दि.30- ख्यातनाम स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. भावना सोनटक्के कासट द्वारा संचालित देवी हॉस्पिटल का कल गुरुवार 31 जुलाई की शाम 7.30 बजे समारोहपूर्वक शुभारंभ होने जा रहा है. बडनेरा रोड पर बजाज कुशल ऑटो के पास स्थित देवी हॉस्पिटल अपनी तरह का शहर में पहला अस्पताल होगा, जहां पर स्त्री चिकित्सा व कैंसर निदान की सुविधा एक साथ उपलब्ध होगी. इस अस्पताल मेें गायनेकोलॉजी, वीमेन कैंसर, यूरोगायनेकोलॉजी व हाईरिस्क ऑब्स्टेट्रीक्स की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
इस अस्पताल का संचालन 15 वर्षों का प्रदीर्घ अनुभव रखनेवाली व उच्च विद्या विभुषित डॉ. भावना सोनटक्के कासट द्वारा किया जाएगा. एमबीबीएस, डीएनबी व एमएनएएमएस (आब्स्टेट्रीक्स व गायनेकोलॉजी) की पदवी प्राप्त डॉ. भावना सोनटक्के कासट ने जीसीआरआई (गुजरात) से गायनेकोलॉजिकल ओंकोलॉजी में दो साल की फेलोशीप की है तथा वे गायनेक ओंको सर्जन, ब्रेस्ट सर्जन, यूरोगायनेकोलॉजिस्ट ऑब्स्टेट्रीशियन व गायनेकोलॉजिस्ट है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कासट व सोनटक्के परिवार ने कल गुरुवार 31 जुलाई को श्याम 7.30 बजे देवी हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर अपने सभी शुभचिंतकों व हितचिंतकों से उपस्थिति का निवेदन किया है.

Back to top button