शुक्रवार से अमरावती- अजनी इंटरसिटी में 4 कोच बढेंगे

कल से किया जा सकेगा रिजर्वेशन

* प्रयोग के तौर पर ताला बंद डिब्बे उपलब्ध करवाने प्रशासन राजीे
अमरावती/ दि. 30- रेलवे प्रशासन ने अमरावती- अजनी इंटरसिटी 12119/ 12120 एक्सप्रेस ट्रेन के चार ताला बंद डिब्बे आम यात्रियों की खातिर खोलने का निर्णय किया है. प्रयोग के तौर पर आगामी 1 अगस्त से तीन माह के लिए यह डिब्बे दैनंदिन यात्री उपयोग में ला सकेंगे. रेलवे प्रशासन ने अनेक अनुनय विनय पश्चात इस बारे में निर्णय किया है. इन बोगियों का आरक्षण कल 31 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगा. स्लीपर और एसी क्लास में सफर करनेवाले यात्रियों के लिए यह सुविधा राहत देनेवाली बताई जा रही है.
उल्लेखनीय है कि अमरावती- नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दशक भर से चलाई जा रही है. इसकी अल सुबह की टाइमिंग को लेकर पहले दिन से आपत्तियां रहने पर भी वर्षो से रेलवे की मनमानी जारी है. ऐसी ही एक मनमानी अब यार्ड और ट्रैक के काम के बहाने से इंटरसिटी को नागपुर की बजाय मात्र अजनी तक चलाया जा रहा है. उसमें भी ट्रेन के चार डिब्बे हमेशा बंद रखे जाते. उन पर ताले लटके रहने से यात्रीगण चाहकर भी उनमें सवार न हो पाते. ऐसे में यात्रियों की बढती संख्या और इस रूप के अनेक गांवों चांदुर, धामणगांव, पुलगांव, वर्धा आदि को देखते हुए इंटरसिटी में सफर करनेवालों की अच्छी संख्या रही है. जिसके कारण चार कोच को खोले जाने की मांग उठ रही थी.
यह कोच 2 स्लीपर, 1 एसी चेयर कार और एसी 3 टीयर इकनॉमी रहे. एक्सप्रेस में जुडे रहने से यह बंद डिब्बे ढण ढण की आवाज करते हुए बरसों से चल रहे थे. रेल प्रशासन से इन डिब्बों को यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया है. जिसे प्रशासन ने तीन माह के प्रयोग हेतु मान्य किया है. 1 अगस्त से यह डिब्बे खोले जायेंगे. उनकी आरक्षण सुविधा कल से शुरू हो जायेगी. इस निर्णय से यात्रियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

Back to top button