अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर हो रही कागजी खानापूर्ति
राष्ट्रीय श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कंवल पाण्डेय ने लगाया आरोप

* जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.30- इन दिनों अमरावती शहर सहित जिले में बडे पैमाने पर ऑनलाइन लॉटरी, पब, क्लब, स्पा सेंटर, हुक्का पार्लर जैसे व्यवसायों की आड लेकर कई तरह के अवैध व्यवसाय चल रहे है. साथ ही एमडी ड्रग्ज व गांजा जैसे मादक पदार्थों की भी जमकर बिक्री हो रही है. ऐसे सभी अवैध व्यवसायों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की बजाए पुलिस द्वारा कार्रवाई के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति की जा रही है, इस आशय का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कंवलजीत पाण्डेय ने राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि, सभी अवैध धंधे केवल दस्तावेजों में ही बंद दर्शाए गए है. जबकि हकीकत यह है कि, अमरावती शहर सहित जिले में सभी तरह के अवैध व्यवसाय धडल्ले के साथ चल रहे है.
पालकमंत्री बावनकुले के नाम सौंपे गए ज्ञापन में डॉ. कंवलजीत पाण्डेय ने कहा कि, अवैध व्यवसाय चलानेवाले लोगों पर पुलिस द्वारा एक बार कार्रवाई की जाती है और उन्हें अगले ही दिन छोड भी दिया जाता है. ऐसे में संबंधित आरोपी दूसरे ही दिन अपना व्यवसाय दुबारा शुरु कर देता है. ऐसे में व्यवसाय चलानेवाले मूल मालिकों सहित उन्हें किराए पर दुकान देनेवाले लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए. साथ ही साथ ऐसे लोगों के पीछे किसका हाथ है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. जिसके साथ ही डॉ. कंवल पाण्डेय ने यह मुद्दा भी उठाया कि, शहर पुलिस की तीनों क्राईम ब्रांच व सभी पुलिस थानों की डीबी टीम में कई अधिकारी व कर्मचारी विगत दो-तीन वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ है. ऐसे में क्राईम ब्रांच व डीबी पथक की पुरानी टीम को बर्खास्त करते हुए नए अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके स्थान पर नियुक्त कर काम करने का मौका दिया जाना चाहिए.





