ध्वजारोहण दिवस पर भक्तिमय हुई दादावाडी
बरसों की परंपरा आज भी कायम

* वाद्य यंत्रो की धुन पर दादा गुरूदेव का पूजन
* मुणोत परिवार रहे लाभार्थी
अमरावती /दि.31 – बडनेरा रोड स्थित दादावाडी में बुधवार 30 जुलाई को 61वीं ध्वजारोहण दिवस निमित्त ध्वजा चढाई गयी. विगत 60 वर्षों से मनोजकुमार ताराचंदजी मुणोत परिवार द्बारा यह लाभ लिया जाता है. मुणोत परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने इस आयोजन की शुरूआत की थी, तबसे निरंतर यह लाभ मुणोत परिवार द्वारा लिया जा रहा है. बुधवार की सुबह 9.30 बजे से वाद्य यंत्रो की धुन पर दादा गुरूदेव पूजन कराया गया. जहां मुणोत परिवार के सदस्यों ने बडी श्रध्दा से दादा गुरूदेव की पूजा की. विभिन्न महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति , प्रकाश भंडारी के गीतों के स्वर, श्रीवास द्वारा दिया गया संगीत से पूजा का माहौल और भी भक्तिमय हो गया था. प्रतिवर्ष इसी दिन मनोज ताराचंद मुणोत परिवार द्वारा यह आयोजन किया जाता है, जिसमें बडी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित रहते हैं.
दादा गुरूदेव पूजन पश्चात गौतम प्रसादी का आयोजन भी मुणोत परिवार द्वारा किया जाता है. जिसमें बडी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहकर लाभ लेते हैं. पूजा पश्चात मंदिर के शिखर पर लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा फहराई गई. प्रतिवर्ष यह ध्वजा बदलते है. और नई ध्वजा संपूर्ण विधि विधान के साथ पूजापाठ कर फहराते है. इस अवसर पर मनोज मुणोत, प्रमोद मुणोत, मिथिल मुणोत, रमेश मुणोत, संजय मुणोत, नंदकिशोर मुणोत, नितेश मुणोत, अनिल मुणोत, अजय मुणोत, बंटी मुणोत, पंकज मुणोत, रमेश मुणोत, राहुल भंडारी, प्रकाश भंडारी, भरत खजांची, अनिल बोथरा, अशोक धोका, सुरेश समदडिया, अनिल कोठारी, प्रेमचंद बोकडिया, प्रकाशचंद बोकडिया, पन्नालाल ओस्तवाल, माणकचंद ओस्तवाल पप्पू बोकडिया,अमृत मुथा एड. विजय बोथरा, विजय बुच्चा किरण सामरा, धमेंद्र मुणोत, मूेहित भलगट, शेलेंद्र सिंघवी, भरत राजकोटिया, डॉ. राठी, सुनील राठी, प्रमोद खंडेलवाल, कृष्णा खंडेलवाल, दम्माणी, रतन भंसाली, विनोद जांगडा, आशीष कोठारी, अशोक बंबेरिया, अंकित बंबेरिया, सुरेश साभद्रा, रमेश साभद्रा, सुदर्शन चोरूडिया, अजय भंसाली, राजेश चोरडिया, संगीता मुणोत मंजू मुणोत, नम्रता भलगट,तृप्ति मुणोत, सुदर्शना मुणोत, सुषमा मुणोत, चंद्रकला समदडिया, ज्योति मुणोत, अंकिता मुणोत, पूजा मुणोत,रक्षा मुणोत, रूपा भंसाली, सरला लुनिया, सुशीला मुणोत, हर्षा कठारिया, चंदा गांधी, रानी चौधरी, निशा गांधी, मोहिनी बंबोरिया, विजूबाला मुणोत, संगीता चोरडिया आदि के साथ भाविक भक्त उपस्थित थे.





