श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने उत्पात मचाने वाले श्वानों का किया बंदोबस्त

अमरावती/दि.31 – दीपनगर, पूजा कॉलनी, जलाराम नगर, मोती नगर, किरण नगर परिसर में लोगों की शिकायत के अनुसार श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने उत्पात मचाने वाले आवारा श्वानों का बंदोबस्त किया गया.परिसर के नागरिकों की कई शिकायतें श्रीकृष्ण भक्त मंडल को मिल रही थी. इसके बाद मंडल ने इस बारे में मनपा के अधिकारी डॉ. सोलंके को इस बारे में अवगत कराया. उन्होंने इस शिकायत पर ध्यान केंद्रीत किया और आज सुबह 8 बजे आवारा श्वानों का बंदोबस्त किया गया. नागरिकों की शिकायत का समाधान करने पर श्रीकृष्ण भक्त मंडल की तरफ से मनपा के श्वान पथक का धन्यवाद व्यक्त किया. इस समय श्रीकृष्ण भक्त मंडल के पदाधिकारी, महिला संघटक वैशाली ढेपे, प्रकाश लकडे, विजय अनासने, प्रा. अजय बैतुले, मंगेश वाटाणे, गोपाल चोपडे की उपस्थिति रही.





