आजाद समाज पार्टी का पदाधिकारी व कार्यकर्ता संम्मेलन

स्थानीय निकाय संस्था के चुनाव को लेकर आयोजन

* पूर्व राज्यमंत्री गौरी प्रसाद उपसाक ने किया मार्गदर्शन
अमरावती /दि.31– आगामी स्थानीय निकाय संस्था के चुनाव को लेकर आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संम्मेलन का आयोजन स्थानीय शासकीय विश्रामगृह सभागृह में किया गया था. इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के केंद्रीय प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री गौरी प्रसाद उपासक, प्रदेश प्रभारी रूपेश बागेश्वर, प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ देवरे, रूपचंद्र टोपले, प्रदेश महासचिव डॉ. जे. बी. रामटेके, प्रदेश प्रवक्ता प्रा.प्रमोद मेश्राम, प्रदेश सचिव दिगंबर पलटनकर, विदर्भ उपाध्यक्ष रविंद्र फुले, नागपुर प्रदेशाध्यक्ष नितीन सालवे, किशोर मानकर, विठ्ठलराव खाडे, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, वाशिम जिलाध्यक्ष प्रा. सुभाष अंभोरे,
यवतमाल के कृष्णा तायडे, नागपुर के संदीप मेश्राम, वाशिम के रूपेश भगत, संजय पडघान, संजय शिंदे, रवींद्र हजारे, भूषण राउत, लक्ष्मण वाघमारे, सिद्धार्थ दामोदरे, धम्मपाल पिलावन, प्रतीक खडसे, पुष्पा खंडारे, जंजीरसिंग टांक, ज्ञानेश्वर गडलिंग, संघर्ष फुले, जितेंद्र रामटेके, विक्की भगत, सुभान शेख, हसन खान पठान, लालचंद्र इंगोले, नाना धुले, किशोर खडसे, विश्वासराव जुमडे, संजय खंडसे, गोरखनाथ वानखडे, वासुदेव पात्रे, मेराज बाजी, डॉ. जुबेर अहमद के साथ मुस्लिम महिला कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थी.
संम्मेलन की शुरूआत महापुरूषो के पूजन और अभिवादन से हुई इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपती डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की पुण्यतिथी होने पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई. और उसके पश्चात आगामी जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगर पालिका, नगर परिषद, के चुनाव में जित हासिल करने व मजबुत संगठन के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री तथा पार्टी के केंद्रीय प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक, रूपेश बागेश्वर, मनीष साठे, सिद्धार्थ देवरे, रूपचंद टोपले सहित सभी प्रमुख नेताओं ने मार्गदर्शन किया.
संम्मेलन के दौरान पदाधिकारियों की नियुक्तिया भी की गई. जिसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव दत्ताराव धांडे, शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीन काले, जोन चुनाव प्रभारी सिद्धार्थ देवरे, नागपुर जोन चुनाव प्रभारी पद पर रूपचंद टोपले के नाम की घोषणा की गई. संम्मेलन में अंकुश आठवले ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ आजाद समाज पार्टी में प्रवेश लिया जिसमें उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किेया गया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई संम्मेलन का समापन राष्ट्रगीत से हुआ.

Back to top button