मनसे की संभागीय बैठक व जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
आगामी चुनाव को लेकर की गई चर्चा

अमरावती/दि.31 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की संभागीय बेैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर संभाग के अमरवती, आकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल इन पाचों जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे. बेैठक में आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनावो को लेकर चर्चा की गई और पूरी ताकत के साथ चुनाव लडने का विश्वास व्यक्त किया गया.उसके पश्चात मनसे शहराध्यक्ष धिरज तायडे के जनसपर्क कार्यालय का उद्घाटन मनसे नेता राजू उंबरकर के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर शहराध्यक्ष धिरज तायडे जेष्ठ नेता पुप्पू पाटिल, आकोला जिलाध्यक्ष पंकज सावले, महिला सेना जिला प्रमुख शरयु पाजनकर, जनहित संघटक बबलु आठवले, पंकज तायडे, जिला संगठक प्रवीण डांगे, यातायात सेना जिला संघटक रावेल गिरी, शाखा अध्यक्ष तेजस गुडधे, शहराध्यक्ष सचिन बावने, उपाध्यक्ष प्रवीण घोरपडे, कामगार सेना सचिव विक्की थेटे, स्वप्निल पाजनकर सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थेेंं.





