अनंत शास्त्री मुले का सत्कार

अमरावती/दि.31 -श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर भाजी बाजार में ह.भ.प. अनंत शास्त्री मुले (आलंदी) ने श्री के दर्शन का लाभ लिया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एड. राजेंद्र पांडे ने संस्थान की ओर से उनका सत्कार किया. इस समय संस्थान के सचिव एड.कौस्तूभ लवाटे, मंदिर के पुजारी पोफली, राहूल वाठोडकर गुरुजी, निलेश राऊत आदि उपस्थित थे.





