शरनपालसिंग अरोरा को महानगर चेम्बर ने दी शुभकामनाएं

अमरावती/दि.31 -महानगर चेम्बर व हरिना फाउंडेशन के कार्यकारिणी सदस्य व गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व शु ट्रैक प्रतिष्ठान के ओनर शरणपालसिंग अरोरा को उनके जन्मदिन पर महानगर चेम्बर की ओरसे शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश जैन ने पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक बधाइयां दी. और उनकी लम्बी आयु व अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की. इस शुभअवसर पर महानगर चेम्बर के अध्य्क्ष सुरेश जैन, सुरेन्द्र पोपली, बकुल कक्कड़ व जोशी मार्केट व्यापारी संघ की ओरसे विजय तरडेजा, संजय कुकरेजा, बबन कापडी, सुधीर घुन्डीयाल, राजेश बुलानी उपस्थित थे.

Back to top button