दर्यापुर में वंचित बहुजन आघाडी की तहसील बैठक

विविध विषयों पर की गई चर्चा

दर्यापुर/दि.31 -वंचित बहुजन आघाडी के दर्यापुर तहसील अध्यक्ष चयन के लिए और जिला परिषद पंचायत समिती सर्कल मिलें इसके नियोजन के लिए वंचित बहुजन आघाडी की बैठक सोमवार 28 जुलाई को बुलाई गई थी. इस बैठक में तहसील प्रमुख के लिए चार लोगों के नाम दिए गए. जिनमें चंदू भाऊ रायबोले- नांदूर, विनोद सोनवणे- सासन, देवानंद धांदे-हिंगणी मिर्जापुर और विजय चौरपगार-सामदा का समावेश है.
यह चार नाम जिला प्रमुख और उनकी कार्यकारिणी के समक्ष रखे गए. इनमें एक सदस्य को तहसील प्रमुख करने का प्रस्ताव जिलाप्रमुख द्वारा राज्य कार्यकारिणी के पास सिफारिश कर रखा जाएगा. जिसके बाद इनमें से एक सदस्य का चयन हेागा. बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई. कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव में बैठक लेने और आने वाले चुनाव के तैयार रहने तथा उम्मीदवारी रह अंतिम समूह तक देने की सूचनाएं जिला प्रमुख संजय चौरपगार ने कार्यकर्ताओं को दी. बैठक में वंचित बहुजन आघाडी के जिला महासचिव अशोक नवलकर. महासचिव साहेबराव वाकपांजर, जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल धाकडे, उपाध्यक्ष आनंदराव इंगले, जिला उपाध्यक्ष सदानंद नागे, जिला सचिव अतुल पाटील नलकांडे, सचिव प्रवीण राजूरकर, सहसचिव सलीम जमादार, जिला सचिव मंगेश शिंदे, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत वानखडे, जिला सदस्य दिलीप पडघमोड, श्रीकृष्ण पलसपगार, दर्यापुर महिला तालुकाप्रमुख एड. आम्रपाली आठवले, शहर प्रमुख रीना तायडे, नंदा हंबर्डे, पद्मा हंबर्डे, अरुणा रायबोले, शोभा डोंगरदिवे, श्रीकृष्ण पलसपगार, बापूराव जामनिक, देवानंद धांदे, सुनील वाकपांजर, देवराव वाक्पांजर, सुरेश वाकपांजर, प्रीतम नितोने, विजय चौरपगार, रमेश सुरजुसे, छगन इंगले, गौतम खडे, श्रीकृष्ण खेडकर, बाळकृष्ण भारसाकले, पंजाब खडे, दिनेश सुरवसे, विशाल खडे, श्याम चव्हाण, दादाराव खडे, लक्ष्मण चव्हाण, बि. डी. जवंजाल, गौतम खडे, विनोद सोनवणे, सुनील गवई, आशिष शेजे, रुपेश जामनिक, आशीष गावंडे, संजय खंडारे, गोपाल चौरपगार, पूर्व तालुकाप्रमुख सुरेंद्र तायडे, विलास इंगोले, दिलीप चौरपगार सहित अन्य कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button