स्वास्थ्य सेविका को तत्काल निलंबित करे

ग्रामवासीयों की मांग

* मामला 18 माह के बच्चे को गलत टिका लगाने का
नांदगांव पेठ/दि.31 – स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माहुली जहागीर अंतर्गत नांदगांव पेठ के उपकेंद्र में हाल ही में नियुक्त हुई. स्वास्थ्य सेविका अर्चना ढोले को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग ग्रामवीयो द्वारा की गई है. स्वास्थ्य सेविका अर्चना ढोले पर इल्जाम है की उसनें 18 माह के छोटे बच्चो को गलत टिका लगाया जिसमें बच्चे के पैर पर बडी गाठ पड गई और उसे बुखार आया व बालक रातभर तडपता रहा जब उसके पिता ने अर्चना ढोले से पुछा तब उसके पती व बेटो ने बच्चे के पिता को जान से मारने की धमकी दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को किशोर सुरेश तायडे की पत्नी अपने 18 माह के बच्चे को टिका लगाने आंगणवाडी गई थी. वहां स्वास्थ्य सेविका अर्चना ढोले ने उस बच्चे को जबरदस्ती तीन बार इंजेक्शन लगाया. उसकी लापरवाई से बच्चे पैर में गाठे आ गई ओर वह दो दिन तक तडपता रहा. इस संदर्भ में जब स्वास्थ्य सेविका को बताया गया तब उसने सीधे बच्चे के पालकों को निजी अस्पताल जाने की सलाह दी निजी डॉक्टर ने बच्चे की गाठ निकालने पालको को शल्यक्रिया करने को कहां.
इस संदर्भ में जब बच्चे के पिता किशोर तायडे ने संबंधित स्वास्थ्य सेविका से संपर्क साधा तब उसके पती ने तायडे के साथ अभद्र व्यवहार कर फोन बंद कर दिया उसके बाद तायडे उनके मित्र के साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे और उक्त स्वास्थ्य सेविका से चर्चा की तब उसने गलत टिका दिए जाने की बात कबुल की और बच्चे केे इलाज के लिए खर्च उठाने की तैयारी दर्शाइ. लेकिन दुसरे दिन पुन: संपर्क करने पर वह अस्पताल में नही दिखाई दी. उसकी जगह पर उसके पती व दो बेटे वहां थे. जब तायडेे और उसके मित्र ने मोबाईल से शुटिंग लेना शुरू की तब उन्हें जान से मारने की धमकी स्वास्थ्य सेविका के पती व दो बेटो ने दी. इस पर तायडे सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कर स्वास्थ्य सेविका पर कडी कार्रवाई करने की मांग की और ग्रामवासीयों ने भी तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी.

 

Back to top button