खेत के रास्ते के विवाद में फायरिंग, युवक घायल
नांदुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज

खामगांव /दि.31 -कोकलवाडी, तहसील नांदुरा में खेती के विवाद में द्वेष निर्माण होकर एक किसान पर फायरिंग की गई. इस मामले में रामेश्वर दादाराव भगत और विनोद ज्ञानदेव भगत के खिलाफ नांदुरा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है.
विष्णू रामकृष्ण भगत 36 कोकलवाडी की शिकायत के अनुसार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे वडनेर-मेंढली रोड के धोबी शिवार के पास उनपर फायरिंग की गई. फिर्यादी वाहन क्रमांक एमएम 14 सीजेड 1415 पर सवार होकर घूमने गए थे, तब दो दुपहिया पर आए आरोपियों ने उन्हें रोका. तूने मेरे खिलाफ शिकायत क्यों दी? ऐसा कहकर रामेश्वर भगत ने बंदूक से फायरिंग की. पहली गोली गाडी को लगी और दूसरी गोली फिर्यादी के बाएं हाथ पर लगी, उसके बाद शिकायतकर्ता हमलावरों की दुपहिया ढकेलकर वहां से भाग निकले.





