गर्ल्स हाईस्कूल चौक पर साकार होगा उमेद मॉल
5 हजार वर्गफीट जगह

* 8.5 करोड का प्रस्ताव स्वीकृत
* 300 से अधिक उत्पाद होंगे
अमरावती/ दि. 31- बचत गट की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के वास्ते उन्हें शहरी मार्केट उपलब्ध करवाने उमेद मॉल साकार किए जा रहे हैं. अमरावती जिला परिषद द्बारा शासन को भेजा गया 1.5 करोड का प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है. राज्य कैबिनेट ने दो दिन पहले उसे मंजूरी दे दी है. मॉल में किसान उत्पादक कंपनियों को भी जगह दी जायेगी. 300 से अधिक उत्पाद एक स्थान पर मिलेंगे.
कैम्प रोड पर गर्ल्स हाईस्कूल चौक की जिला परिषद उर्दू शाला के सामने 5 हजार वर्गफीट ने यह मॉल साकार होगा. मॉल में निचली मंजिल पर विक्री केन्द्र और उपरी भागों में प्रशिक्षण और कार्यशाला हेतु आधुनिक सभागार रहेगा. लगभग 300 महिला बचत गट उमेद योजना अंतर्गत कार्यरत होने से उनके उत्पाद मॉल के जरिए सीधे ग्राहकों तक पहुंचेंगे. देहाती भागों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य है. उनकी हस्तकला, हस्त निर्मित वस्तु, घरेलू सौंदर्य प्रसाधन, खाद्य पदार्थ को अमरावती शहर में मार्केट मिल जायेगा.
शहर में मेलघाट हाट और वैदर्भी स्मार्ट ऐसे दो मॉल पहले ही कार्यरत है. अब उमेद मॉल साकार होेने से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था के विकास में सहयोग मिलेगा. े जिला ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम े उपक्रम क्रियान्वित होगा. जिला प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि यह मॉल केवल विक्री केन्द्र न रहते महिलाओं के लिए आर्थिक और उद्योजकीय विकास का केन्द्र बिंदु रहेगा.

* क्या कहती है सीईओ
जिला परिषद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीता मोहपात्रा ने बताया कि मॉल साकार करने की तेैयारी पूर्ण है. शासन की स्वीकृति का इंतजार हो रहा था. वह अब प्राप्त हो गई है. अगले आदेश के तुरंत बाद कार्य आरंभ हो जायेगा. मोहपात्रा ने बताया कि महिलाओं को सक्षम करने का प्रयत्न है. उनके उत्पादन मॉल के माध्यम से अधिकाधिक लोगों तक पहुंचेंगे. महिलाएं आर्थिक रूप से निर्भर होगी.
हापुस आम भी मिलेगा
उमेद मॉल केवल स्थानीय नहीं तो प्रदेश के विभिन्न भागों की प्रसिध्द वस्तु और उत्पादनों को उपलब्ध करेगा. कोकण से हापुस आम, कोकम, सूखे काजू, सांगली, सातारा और रत्नागिरी से पारंपरिक और प्रसिध्द खाद्य पदार्थ एवं हस्तकला की वस्तुएं यहां विक्री हेतु उपलब्ध होगी.





