उपाधिक्षक नेमाडे व भूमापक गोडे 50 हजार लेते धरे गये
अमरावती भूमि अभिलेख में एसीबी का बडा ट्रैप

* संपत्ति का पंजीयन करवाने मांगी घूस
अमरावती/ दि. 31- स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के ठीक पीछे स्थित भूमि अभिलेख कार्यालय में आज दोपहर भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने बडा ट्रैप सफल किया. जब अनिल पांडुरंग नेमाडे नामक एक अधिकारी और चंद्रशेखर पुंडलिक गोले नामक क्लर्क को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा गया. एसीबी द्वारा की गई इस कार्रवाई के चलते भूमि अभिलेख कार्यालय में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त रहा.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीबी अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता व्यक्ति के विदेश निवासी बेटे का कैम्प परिसर स्थित नवजीवन कॉलोनी में घर है. जिसने शिकायतकर्ता के नाम पर घर का मुख्तियार पत्र लिखकर दिया था. ऐसे में शिकायतकर्ता ने घर के फेरफार में बदलाव करने हेतु भूमि अभिलेख उपाधिक्षक कार्यालय में अपील की थी. परंतु नया फेरफार करने हेतु भूमि अभिलेख उपाधिक्षक अनिल नेमाडे व नगर परिक्षण भूमापक चंद्रशेखर गोले ने शिकायतकर्ता से 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिसके बाद यह मामला 50 हजार रुपए में सेटल करने की तैयारी दर्शायी. ऐसे में शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्युरो को दे दी. जिसके चलते एसीबी के दल ने 30 जुलाई को मामले की पडताल करते हुए 31 जुलाई को भूमि अभिलेख कार्यालय में अपना जाल बिछाया और उपाधिक्षक नेमाडे व भूमापक गोले को 50 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु की गई.
यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे, उपाधिक्षक सुनील किनगे के मार्गदर्शन एवं पुलिस निरीक्षक योगिता ठाकरे के नेतृत्व में पीआई ज्ञानोबा फड, पोकां युवराज राठोड, आशीष जांभोले, वैभव जायले, उपेंद्र थोरात व विनोद घुले द्वारा की गई.





