पूर्व विधायक पटेल और पुत्र पर मामला दर्ज
चिखलदरा थाने में हुए नामजद

* कल किया था प्रदर्शन
अमरावती/ दि. 31- चिखलदरा तहसील अंतर्गत नागापुर की वसंतराव नाइक आश्रम शाला में मंगलवार शाम आदिवासी छात्रा की मौत से भडके पूर्व विधायक और प्रहार नेता राजकुमार पटेल तथा उनके पुत्र रोहित पटेल के विरूध्द चिखलदरा थाने में केस दर्ज किए जाने का समाचार हैं. पटेल पिता पुत्र ने घटांग मार्ग पर अचानक रास्ता रोको आंदोलन किया था.
यह आंदोलन आश्रम शाला में पानी की टंकी ढहने से सुमरती जामुनकर नामक छात्रा की दर्दनाक मृत्यु के लिए शाला प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया था. पुलिस ने पटेल के साथ एपीएमसी अध्यक्ष रोहित पटेल को बुधवार शाम डिटेन किया था. अब उन दोनों सहित आंदोलनकारियों पर केसेसे दर्ज किए जाने का समाचार है. गौरतलब है कि घटना में तीन आदिवासी छात्राएं जख्मी हुई थी. उनका परतवाडा के अस्पतालों में उपचार शुरू है. यह भी बता देंं कि संस्था प्रशासन ने शाला के मुख्याध्यापक और अधीक्षक को निलंबित कर दिया.





