दुपहिया चोर चढा पुलिस के हत्थे
फ्रेजरपुरा पुलिस ने लिया हिरासत में

अमरावती/दि.31 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस ने वाहन चोरी से संबंधित एक मामले की जांच करते हुए यश उर्फ आलू सुरेश ओकलकर (23, जेवड नगर) को हिरासत में लिया. जिसके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन जब्त किए गए. जिसके चलते अब आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस की ओर से बताया गया कि, पकडे गए आरोपी के पास से फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से चुराई गई हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-28/एके-7566 व टीवीएस दुपहिया क्रमांक एमएच-31/बीझेड-1194 तथा बडनेरा थाना क्षेत्र से चुराई गई हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/झेड-1297 को बरामद किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोशन शिरसाट व पुलिस निरीक्षक नीलेश गावंडे के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, नापोकां सूरज यादव, हरिश चौधरी, शशीकांत गवई, पोकां जयेश परीवाले, रोशन वर्हाडे व चालक पोहेकां अमोल राठोड द्वारा की गई.





