बारिश शुरु होते ही मच्छरों का प्रादूर्भाव बढा
डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैला रही पांव

अमरावती /दि.1 – बारिश का मौसम शुरु होते ही कीटकजन्य बीमारियों का प्रमाण बढ गया है. जिसके तहत मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी के साथ पांव फैला रही है. जिले में जुलाई माह तक चिकनगुनिया के लगभग 89 मरीज पाए जा चुके है. ऐसे में मच्छरों से फैलनेवाली बीमारियों को लेकर विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने की जरुरत जताई जा रही है.
बता दें कि, एडीस इजिप्ति प्रजाति वाले मच्छर के काटने से चिकनगुनिया की बीमारी का संक्रमण होता है और संक्रमित मच्छर द्वारा दंश करने के बाद अगले 3 से 7 दिनों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगते है. चिकनगुनिया होने पर अचानक ही 102 से 104 डिग्री सेल्सीअस तक बुखार आता है और हाथ की कलाईयों व पैरों के घुटनों सहित शरीर के सभी जोडों में तेज दर्द होता है. यह दर्द कई हफ्तों तक बना रह सकता है. जिससे पूरे शरीर में वेदना होती है.
* कहीं पर भी पानी जमा न होने दें
बता दें कि, जलजमाव वाले स्थानों पर कीटकजन्य बीमारियां फैलानेवाले मच्छरों की बडे पैमाने पर पैदाईश होती है. अत: कहीं पर भी जलजमाव नहीं होने दिया जाना चाहिए. यहां तक की घर में पानी से भरे बर्तनों को हमेशा ढांककर रखना चाहिए तथा कुंडियों व फुलदानियों में पानी को नियमित तौर पर बदला जाना चाहिए. इसके अलावा घर के आसपास स्वच्छता गृह व शौचालय से निकलने वाले पानी सहित बारिश के पानी को भी जमा नहीं होने देना चाहिए.
* प्रशासन का स्वच्छता अभियान केवल नाम के लिए
कीटकजन्य बीमारियों को रोकने हेतु शहर में समय-समय पर फवारणी व धुवारणी का होना बेहद जरुरी है. इसके अलावा नाली व नालों की साफसफाई करना भी आवश्यक है. परंतु शहर में विगत लंबे समय से कहीं पर भी कोई फवारणी-धुवारणी नहीं हुई है. साथ ही साथ नालियों व नालों में बडे पैमाने पर गंदगी है. जिसके चलते प्रशासन का स्वच्छता अभियान केवल नाम के लिए ही है.
* बारिश वाले दिनों में कीटकजन्य बीमारियां बढ जाती है. ऐसे में मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इसे लेकर व्यापक स्तर पर जनजागृति की जा रही है.
– डॉ. शरद जोगी
जिला मलेरिया अधिकारी, अमरावती.





