पोटे कॉलेज ने विद्यार्थी फोरम स्थापना व ईवी वर्कशॉप

अमरावती– स्थानीय पी.आर. पोटे कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग एंड मैनेजमेंंट के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग की फोरम स्थापन का समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एम. जावंधिया ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में पी.आर. भावसार, विभाग प्रमुख डॉ. यू. डब्ल्यू. होरे व डॉ. एस.के. नंदा, डीन स्टूडंट वेलफेअर व मान्यवर उपस्थित थे. यह कार्यक्रम फोरम समन्वयक प्रा. एस.डी. टींगने ने सफलतापूर्वक संपन्न किया. इस कार्यक्रम में नियुक्त किए गए फोरम के सदस्यों के नाम घोषित किए गए. इस फोरम अंतर्गत इवी वर्कशॉप का उद्घाटन भी हुआ. प्रमुख अतिथि पी.आर. भावसार ने वर्कशॉप बाबत मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का संचालन छात्रा कोमल चव्हाण ने तथा आभार प्रदर्शन तन्वी पवार ने किया.





