सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत

शेंदुरजना घाट की घटना

वरूड /दि.1– वरूड तहसील के शेंदुरजना घाट में रहनेवाली दो महिलाओं की घर में सर्पदंश होने से मृत्यु हो गई तथा वरूड शहर के राजुरा नाका परिसर के एक युवक को सर्पदंश होने से उसे अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. इस घटना से शेंदूरजनाघाट में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
जानकारी के मुताबिक शेंदुरजनाघाट के बालापेठ परिसर के धनगवली मंदिर के पास रहनेवाली मंदा पुरूषोत्तम अकर्ते (50) नामक महिला को सुबह निंद में रहते सर्पदंश हुआ. उसे तत्काल निजी अस्पताल और बाद में वरूड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उसकी हालत चिंताजनक रहने से उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इसी तरह शेंदुरजनाघाट के नगर परिषद मराठी शाला परिसर में दिपाली बंडु उर्फ यशवंत होले (26) नामक महिला को अपरान्ह 4.30 बजे के दौरान घर में सर्पदंश होने से उसे वरूड के ग्रामीण अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई तथा वरूड शहर के राजूरा नाका परिसर के अंकुश संतोष उईके नामक युवक को दोपहर 1.30 बजे के दौरान सर्पदंश होने से तत्काल वरूड के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत चिंताजनक रहने से उसे तत्काल अमरावती रेफर किया गया. एक ही दिन में शहर सहित तहसील में तीन लोगों को सर्पदंश होने और उसमें दो महिलाओं की मृत्यु होने से नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.

* सर्पदंश होने पर तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचे
सर्पदंश होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचे. कहीं भी समय व्यर्थ न करते हुए अथवा घरेलू उपाय न करते हुए शासकीय अस्पताल पहुंचकर उपचार लें. समय पर उपचार लेने पर जहरीला सर्पदंश होने के बाद भी अपनी जान बच सकती है. अस्पताल जाते समय संभव हुआ तो उस सांप का फोटो निकालकर ले जाया गया तो डॉक्टर को उपचार करने में अधिक सुविधा होती है. इस कारण सर्पदंश होने पर भयभीत न होते हुए नागरिकों को सीधे शासकीय अस्पताल पहुंचने का आवाहन दीपक खंडेलवाल ने किया है.

Back to top button