हथियारों का जखीरा आरोपी के बेटे का ही निकला
नांदगांव पेठ क्षेत्र में बरामद हथियारों का प्रकरण

अमरावती /दि.1 -एक सप्ताह पूर्व नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में घर से बरामद हथियारों के जखीरे के प्रकरण में गिरफ्तार रहे आरोपी के बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हथियारों का यह जब्त किया गया जखीरा आरोपी के बेटे का ही रहने की बात जांच में उजागर हुई है.
नांदगांव पेठ पुलिस ने 23 जुलाई को दिपेश दीपक काकडे (45) के घर से तलवार और बंदूक जब्त की थी. आरोपी की पत्नी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. जब्त किए गए हथियारों में 5 लोहे की तलवार, 2.01 पिस्टल, दो चायना चाकू, एक गुप्ती, एक कुकरी पैकेट सहित चाकू रखने के खाली दो पैकेट , दो फरशा चाकू, एक स्टील के डंडे का लोहे का रॉड सहित कुल 29 हजार 500 रुपए का माल का समावेश था. आरोपी रूपेश काकडे के दत्तवाडी आशीष नगर स्थित घर से यह हथियार पुलिस ने जब्त किए थे. जांच में पता चला कि, यह शस्त्र आरोपी के बेटे प्रेम काकडे के है. इस कारण प्रेम काकडे को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी प्रेम काकडे ने हथियार उसके रहने की कबूली दी है. इस आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन में नांदगांव पेठ के थानेदार दिनेश दहातोंडे, उपनिरीक्षक विठ्ठल वाणी, जमादार राजा राउत, जवान रानीक खान, अमित ढोले, सैय्यद राजा, संजय नेहारे, शीतल चक्रनारायण वैभव तिखिले, निलेश सवईकर ने की.





