अतिरिक्त आयुक्त से परेशान कर्मचारी का खुदखुशी का प्रयास

तबादले की मांग को लेकर उठाया कदम

अमरावती /दि.1 – मानसिक प्रताडना के चलते तबादले की मांग मंजूर न करने के कारण संतप्त हुए मनपा के कर्मचारी ने 29 जुलाई को कार्यालय में घुसकर जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना से मनपा परिसर में हडकंप मच गया. इस कर्मचारी ने अतिरिक्त आयुक्त की परेशानी से तंग आकर यह कदम उठाया रहने की चर्चा है. संबंधित कर्मचारी सुसाईड नोट लिखकर पहुंचा था. लेकिन वहां उपस्थित सुरक्षा रक्षकों की सतर्कता से इस कर्मचारी को रोक लिया गया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया.
जानकारी के मुताबिक विनोद फड नामक सिपाही ने 29 जुलाई को अतिरिक्त आयुक्त के कक्ष के पास काफी हंगामा मचाया. विनोद नामक यह कर्मचारी मनपा में पिछले 20 से 22 साल से कार्यरत है. फिलहाल वह अतिरिक्त आयुक्त के कक्ष पर तैनात है. मानसिक प्रताडना के चलते उसने अपने तबादले की मांग की थी. लेकिन तबादले की यह मांग मंजूर नहीं हुई. इस कारण विनोद ने आत्महत्या करने की धमकी दी. इसी के तहत वह 29 जुलाई की शाम जहर की बोतल हाथ में लेकर सीधा कार्यालय में घुस गया और आत्महत्या करने का प्रयास कर ही रहा था तब वहां तैनात सुरक्षारक्षकों ने पकड लिया. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. इस संबंध में उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर (सामान्य प्रशासन) से संपर्क कर बातचीत करने का प्रयास किया गया तब वह मुंबई रहने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.

* अतिरिक्त आयुक्त दे रहे थे मानसिक प्रताडना
पिछले 20-22 सालों से मैं मनपा में कार्यरत हूं और अतिरिक्त आयुक्त के कक्ष में फिलहाल सिपाही पद पर हूं. किंतु कुछ पारिवारिक समस्या के चलते मैंने अतिरिक्त आयुक्त और संबंधित विभाग को तबादले की मांग की थी. परंतु मुझे अतिरिक्त आयुक्त द्बारा मानसिक प्रताडना करते हुये तबादला नहीं किया जा रहा है. मैंने आयुक्त को साफ शब्दों में कहा था कि मैं सच में ही आत्महत्या कर लुुंगा. मगर उन्होंने बात को अनदेखा करते हुए उलट मुझे ही आत्महत्या कर लें ऐसा जवाब दिया. जिसके बाद मैं 29 जुलाई को कार्यालय पहुंचा और आत्मघाती कदम उठा ही रहा था तो वहां मौजूद सुरक्षा रक्षक व कर्मचारियों ने मुझे रोक लिया.
– विनोद फड, सिपाही,
मनपा कर्मचारी

Back to top button