तुअर दाल के रेट में नरमी
35 रूपए किलो कम हुए दाम

* महंगाई के दौर में सामान्य लोगों को कुछ राहत
अमरावती/ दि. 1-त्यौहारों का सीजन शुरू हो रहा है. ऐसे में अनेक वस्तुओं के दाम बढने की आम रट के बीच तुअर के रेट काफी कम हो जाने से सामान्य लोगों को कुछ राहत होने का दावा किया जा रहा है. इधर मार्केट के जानकारों ने कहा कि बंपर पैदावार की वजह से रेट कम हुए हैं. मार्केट में माल की आवक लगातार तेज बनी हुई है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश सभी तरफ से अच्छी बारिश के भी समाचार मिलने से कहा जा रहा है कि आनेवाले समय मेेंं भी तुअर की आवक अच्छी रहेगी. जिसके कारण दाल के रेट कम हुए हैं.
* 35 रूपए तक राहत
तुअर के रेट पिछली बार 125 रूपए प्रति किलो हो गये थे. आज अनाज मार्केट में माल की आवक होने से रेट घसरकर 100-90 रूपए प्रति किलो हो जाने की जानकारी यहां के व्यापारियों ने दी. उन्होंने बताया कि अलग- अलग क्वालिटी का माल है. किंतु प्रति किलो की रेंज 90-100 रूपए के बीच बनी हुई है. व्यापारियों ने बताया कि रोजाना 700-800 बोरे तुअर अभी भी मार्केट में आ रही है. जिसके कारण दाल के रेट भी कम हुए है.
* अभी नहीं बढेंगे दाम
बाजार सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि मौजूदा सत्र में तुअर के रेट बढने की संभावना कम है. जिसके कारण दालों के भी रेट स्थिर बने हुए हैं. उनका कहना रहा कि जुलाई तक कई किसानों ने अपना माल मार्केट में लाया. जिससे भारी आवक हो रही है. इसी कारण रेट कम होने की जानकारी एक प्रमुख दाल व्यापारी ने दी. बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में ही तुअर का अधिकांश उत्पादन होता है. उसी प्रकार महंगाई को कंट्रोल में करने के लिए शासन ने भी अन्य देशों से तुअर आयात की थी. फलस्वरूप रेट कम हुए हैं.
* गृहणियां प्रसन्न, त्यौहारों में राहत
इधर गृहणियों ने दालों के दाम में आयी राहत पर संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की है. कविता जाधव ने कहा कि तुअर के रेट पिछले साल 150 रूपए तक थे. इस वर्ष 100 रूपए से कम बोले जा रहे हैं. निश्चित ही प्रोटीनयुक्त खाद्य के रूप में दाल का सेवन जरूरी होने से गृहणियों के लिए बडी राहत की बात है. इसी प्रकार की प्रतिक्रिया शहर की अन्य कई गृहणियों ने दी तथापि उन्होंने चना दाल के बढते दामों पर थोडी चिंता व्यक्त की. उन्होंने अपेक्षा जताई की चने के भी रेट कम होंगे.





