मुनाफे का प्रलोभन देकर 12.40 लाख रुपए से ठगा
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती /दि.2 – आर्थिक लाभ का प्रलोभन देकर अज्ञात ने शहर के एक 43 वर्षीय व्यक्ति के साथ 12 लाख 40 हजार रुपए की जालसाजी की रहने का मामला प्रकाश में आया है. ठगे गए व्यक्ति का नाम राजू पंजाबराव काले (43) हैं.
राजू काले द्बारा सायबर में दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक वह निजी नौकरी करता है. उसने जुलाई माह में सोशल मीडिया पर एक शेअर मार्केट ग्रुप जॉईन किया. वहां उससे एक लिंक के जरिए फॉर्म भरा गया. पश्चात उसे एक अॅप डाउनलोड कर उस पर प्रॉपर्टी का प्रलोभन देकर ट्रेडिंग करने कहा गया. उसमें उसे कुछ आर्थिक लाभ भी हुआ. 3 से 16 जुलाई के दौरान उसने 6 लाख 12 हजार और 6 लाख 28 हजार रुपए का निवेश किया. पश्चात अपने साथ जालसाजी होने का पता चलते ही उसने साईबर सेल में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.





