उपज मंडी के सभापति नरेंद्र पावडे दुर्घटना में घायल

गंभीर अवस्था में नागपुर में किया गया भर्ती

वरूड /दि.2 – वरूड कृषि उपजमंडी के सभापति नरेंद्र पावडे व्यायाम कर घर की तरफ पैदल लौट रहे थे तब पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए नागपुर में भर्ती किया गया है.
नरेंद्र पावडे यह ऑरेंंज सिटी कॉन्वेंट में जारी योगा क्लास से पैदल घर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही एक स्वीफ्ट कार के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए नरेंद्र पावडे को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. पावडे को उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे व एपीएमसी के संचालक राजू गांधी व अन्यों ने पुलिस में शिकायत की है. नरेंद्र पावडे एक स्पष्ट वक्ता है. वह हमेशा किसानों पर होनेवाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते आए है. पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे के वे कट्टर समर्थक है. इस बाबत पंचायत समिति के पूर्व सभापति विक्रम ठाकरे ने पुलिस जांच में क्या उजागर होता है, उस ओर हमारा ध्यान रहने की बात कही है. वरूड पुलिस मामले की जांच कर रही है

Back to top button