मोझरी पॉइंट पर शरारती तत्वों का उत्पात
भारी तोडफोड कर सरकारी संपत्ति को पहुंचाया नुकसान

चिखलदरा /दि.2 – चिखलदरा के प्रसिध्द पर्यटक स्थल मोझरी पॉइंट पर बीती रात अज्ञात युवकों ने अचानक तोडफोड कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर पॉइंट की सुंदरता को बिगाडने की कोशिश की. इस घटना के बाद क्षेत्र में निराशा का वातावरण निर्माण हुआ है. नागरिकों और पर्यटकों में असुरक्षा की भावना गहराने लगी है. मोझरी पॉइंट आई लव चिखलदरा के नाम से प्रसिध्द माना जाता है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरूवार 31 जुलाई को रात 7 बजे के दौरान कुछ युवकों ने मोझरी पॉइंट परिसर में उत्पात मचाया और तोडफोड की. स्थानीय दुकानदारों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इससे नुकसान हुआ है. यह क्षेत्र चिखलदरा का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र है और यहां बडी संख्या में पर्यटक आते है. घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और व्यावसायियों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि घटना के बाद वहां मौजूद पर्यटक डर के मारे तुरंत स्थल छोडकर चले गए, कही इस तोडफोड मामले में उनका नाम ना शामिल हो जाये. चिखलदरा क्षेत्र में कई इलाकों में देर रात तक सडकों पर नशेडियों की उट-पटांग हरकतों के कारण शरह के कई पॉइंट पर तोडफोड की खबरे सामने आई है, हाल ही में नपा की ओर से सडक किनारे लगाये गये सर्विस स्ट्रीट लाइट की भी अज्ञातों ने तोडफोड की थी, जिसकी जानकारी चिखलदरा पुलिस को दी गई थी. ऐसी हरकते करने वालों पर पुलिस से कडी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. साथ ही चिखलदरा पुलिस को गश्त में बढोतरी विशेषकर रात के समय करनी चाहिए. नगर परिषद द्बारा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था और रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए. बढते ट्रैफिक, मनचलों और अनुशासनहीन तत्वों पर अंकुश हटाया जाए, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कडी कार्रवाई की जाए. नागरिकों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटनाओं पर लगाम न लगाने पर वे तीव्र आंदोलन करेगी. इस तरह की घटनाएं पर्यटकों की संख्या को प्रभावित करने के साथ ही स्थानीय अर्थ व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाती है. प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने का अनुरोध किया गया है.
चिखलदरा में शरारती तत्वों द्बारा सरकारी संपत्ति की तोडफोड कर नुकसान पहुंचाने के मामले की पुलिस में शिकायत की गई है. दो माह पूर्व चिखलदरा पुलिस और नप की ओर से शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी कार्यालय को भेजा गया है. मंजूरी मिलने और निधी उपलब्ध होते ही शहर के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और निगरानी रखी जाएगी.
– विजय लोहकरे, मुख्याधिकारी,
नप चिखलदरा.





